बेंगलुरु. बेंगलुरु में एक मंत्री के काले धन को बदलवाने में RBI के 4 कर्मचारी सीबीआई की रडार पर हैं. रिजर्व बैंक के इन चारो कर्मचारियों पर कथित तौर पर कर्नाटक सरकार के एक मंत्री के पुराने नोट एक्सचेंज करने का आरोप लगा है. ये चारो कर्मचारी बेंगलुरु के हैं.
सीबीआई के सुत्रों का कहना है कि इन चारो बैंक कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है जिनमें एक सीनियर बैंक कर्मचारी का नाम भी शामिल है.
इस मामले में एक ऑनलाइन याचिका भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. इस याचिका में पीएम मोदी से मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की गई है.
शनिवार को सीबीआई ने आरबीआई के नकदी विभाग के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. ये कर्मचारी 1.99 करोड़ रुपए के नोट बदलवाने में लिप्त पाए गए थे.