Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस आदमी की दोनों पत्नियां रहना चाहती हैं एक साथ, करती हैं ये काम

इस आदमी की दोनों पत्नियां रहना चाहती हैं एक साथ, करती हैं ये काम

पति का रिश्ता अगर दूसरे औरत से हैं तो पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई की वजह बनती है. लेकिन एक ऐसा घर है जहां एक पति अपनी दो पत्नीयों के साथ बिना लड़ाई झगड़ा के साथ आराम से खुशी से रहता है. ये कहानी सुनकर आपको हैरानी तो जरूर हो रही होगी लेकिन आज के समाज में नरूला और उसकी दोनों पत्नीयों ने एक मिसाल कायम किया है.

Advertisement
  • December 19, 2016 5:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: पति का रिश्ता अगर दूसरे औरत से हैं तो पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई की वजह बनती है. लेकिन एक ऐसा घर है जहां एक पति अपनी दो पत्नीयों के साथ बिना लड़ाई झगड़ा के साथ आराम से खुशी से रहता है. ये कहानी सुनकर आपको हैरानी तो जरूर हो रही होगी लेकिन आज के समाज में नरूला और उसकी दोनों पत्नीयों ने एक मिसाल कायम किया है.
 
 
बैंगलुरु के 46 वर्षीय नरूला के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी कि अब उनकी दोनों पत्नियां एक साथ उनके पास रहेंगी. दरअसल, दो बार शादी कर चुके नरूला की दोनों पत्नियों ने हाईकोर्ट के सामने संयुक्त तौर पर एक मेमो पर साइन कर हमेशा एक ही छत के नीचे रहने का वादा किया है. इसके अलावा तीनों ने ही आपस में मिलकर रहने और दोनों जोड़े की संतानों का संयुक्त रूप से ख्याल रखने पर भी सहमति जताई है.
 
 
दोनों पत्नियां अपने पति के साथ एक छत के नीचे
 
 दोनों पत्नियों ने कहा है कि उनके समुदाय में प्रचलित कानून के मुताबिक उनके पति को अपनी सुविधानुसार उनमें से किसी के भी साथ रहने की स्वतंत्रता है. नरूला मैसूर से हैं और सऊदी अरब में एक कार मैकेनिक के तौर पर काम करते हैं. उनकी दोनों पत्नियां रहीना और शहीरा की उम्र 34 और 31 है. इस त्रिकोणीय रिश्ते में तब दिक्कतें पैदा होनी शुरू हुई जब रहीना ने सहीरा के जुड़वों को अपनी कस्टडी में रख लिया. 
 
 
सहीरा और नरूला अलग-अलग रह रहे थे. समझौता होने के बाद सभी मतभेदों को भुलाकर अब तीनों एक ही छत के नीचे रहने को हंसी-खुशी राजी हो गए हैं. सहीरा रहीना और नरूला के साथ एक सुखी दांपत्य जीवन बिताएगी. नरूला बेंगलुरु के विजयनगर में सहीरा के लिए एक घर लेंगे और उस घर में वह सहीरा के साथ कुछ दिन रहेंगे.
 
 
इसके बाद वह रहीना को भी बुलाएंगे और इस तरह तीनों एक साथ एक घर की छत के नीचे रहेंगे. नरूला और सहीरा ने एक -दूसरे के प्रति वफादार रहने और एक-दूसरे का सम्मान करने और एक-दूसरे से न झगड़ने का वादा किया है.

Tags

Advertisement