नई दिल्ली: दिसम्बर यानी सर्दियों की शुरुआत पर क्या आप जानते है कि सर्दियों के शुरआत के साथ-साथ ये महीना किसी और चीज की शुरआत के लिए भी जाना जाता है.
दरअसल दिसम्बर के महीने को ब्रेकअप का महीना माना जाता है. एक शोध के अनुसार साल में सबसे ज्यादा ब्रेअकप दिसम्बर महीने में ही होते है. आखिर दिसम्बर महीने में ऐसा क्या है कि साल में सबसे ज्यादा दिल दिसम्बर में ही टूटते है.
इस विषय पर किये गए शोध में कुछ बहुत ही चौंकाने वाले तथ्य निकल कर सामने आये है. कुछ लोगों का कहना है कि साल के अंत में हर कोई अपना पीछा पुरानी चीजों से छुड़ाना चाहता है, इसलिए लोग साल के अंत में अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेते हैं.
शोध में एक और बात सामने निकल कर आई है कि दिसम्बर में जितने ज्यादा ब्रेकअप होते है उतने ही ज्यादा लिंकअप भी होते हैं. एक महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह हर साल दिसम्बर के महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेअकप कर लेती है और महीने के अंत में क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी के दौरान नया बॉयफ्रेंड बना लेती हैं.