लखनऊ : भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भारत ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया में अर्जेंटीना को 6-1 से हराया था.
भारतीय टीम पहले तक 2-0 से आगे थी लेकिन आखिर सेकेंड में बेल्डियम के गोल दागने के कारण यह अंतर 2-1 रह गया. हालांकि जीत भारतीय टीम की ही हुई. पहला गोल आठवें मिनट में गुरजंत सिंह ने दागा. वहीं दूसरा गोला सिमरनजीत सिंह ने 22वें मिनट में किया.
भारत ने यह खिताब 15 साल बाद जीता है. भारत और बेल्जियम के बीच यह मुकाबला ध्यान कप्तान हरेंद्र सिंह की अगुवाई में मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ़ स्टेडियम लखनऊ में हुआ.