टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज बने लोकेश राहुल

चेन्नई टेस्ट के तीसरे शानदार शतक बनाने वाले लोकेश राहुल मात्र एक रन से अपना पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए. इसी के साथ राहुल ऐसे सातवें बल्लेबाज बन गए है जो टेस्ट क्रिकेट में 199 के स्कोर पर आउट हुए हैं.

Advertisement
टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज बने लोकेश राहुल

Admin

  • December 18, 2016 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: चेन्नई टेस्ट के तीसरे शानदार शतक बनाने वाले लोकेश राहुल मात्र एक रन से अपना पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए. इसी के साथ राहुल ऐसे सातवें बल्लेबाज बन गए है जो टेस्ट क्रिकेट में 199 के स्कोर पर आउट हुए हैं.
 
राहुल के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक था. भारत की जमीन पर राहुल का ये पहले शतक था. राहुल ने अपना पहला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था. अपनी 199 रन की पारी में राहुल ने 311 गेंदों का सामना किया.
 
राहुल ने अपनी पारी में 16 चौके और 3 छक्के लगाए. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान  मोहम्मद अजहरुद्दीन भी 199 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं.
 
लोकेश राहुल से पहले कुल छह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 199 के निजी स्कोर पर आउट हो चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 199 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं.
 
1. मुदस्सर नज़ीर- पाकिस्तान
 
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन- भारत
 
3. एम. इलियट- ऑस्ट्रेलिया
 
4. सनथ जयसूर्या- श्रीलंका
 
5. इयान बेल- इंग्लैंड
 
6. स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया
 
7. के एल राहुल- भारत

Tags

Advertisement