नोटबंदी के बाद इस शहर में खरीदा गया 2700 करोड़ का सोना

नोटबंदी के बाद से पुराने नोटों को खपाने के लिए लोगों ने जम कर सोना खरीदा हैं. सोने की इस खरीद में हैदराबाद वालों ने सबको पीछे छोड़ दिया है. नोटबंदी के बाद हैदराबाद के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ 2700 करोड़ रुपए का सोना खरीदा.

Advertisement
नोटबंदी के बाद इस शहर में खरीदा गया 2700 करोड़ का सोना

Admin

  • December 18, 2016 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: नोटबंदी के बाद से पुराने नोटों को खपाने के लिए लोगों ने जम कर सोना खरीदा हैं. सोने की इस खरीद में हैदराबाद वालों ने सबको पीछे छोड़ दिया है. नोटबंदी के बाद हैदराबाद के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ 2700 करोड़ रुपए का सोना खरीदा. 
 
प्रवर्तन निदेशालय की जांच में ये बात सामने निकल कर आयी है कि अकेले हैदराबाद में नवंबर के महीने में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों से 2700 करोड़ रुपए के सोने के बिस्किट खरीदे गए हैं.
 
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक 8 से 30 नवम्बर के बीच लगभग आठ हजार किलोग्राम सोने का आयात किया गया. आयात के तुरंत बाद पूरा का पूरा सोना बिक जाना कई सवाल खड़े करता है.
 
दिसम्बर की शुरआत में 1 से 10 दिसम्बर के बीच फिर से 1500 करोड़ के सोने का आयत किया गया. इतनी जल्दी सोने का इतनी बड़ी मात्रा में आयत किया जाना भी संशय के घेरे में है.
 
गौरतलब है कि 8 नवम्बर को सरकार की तरफ से की गई नोटबंदी के घोषणा के बाद सर्राफा बाजार में खासी तेजी देखी गई थी. हैदराबाद में भी लोगों ने धड़ल्ले से सोने की खरीददारी की थी.  

Tags

Advertisement