बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र की नई फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' 31 अगस्त को रिलीज हो रही है. इंडिया न्यूज चैनल के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया ने जब इंटरव्यू में धर्मेंद्र से उनके फेमल कुत्तों वाले डायलॉग के बारे में पूछा तो उन्होंने अपने डायलॉग के लिए कुत्तों की समस्त बिरादरी से माफी मांग ली.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल एक बार फिर धमाल मचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ 31 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए सभी एक्टर्स इंडिया न्यूज के दफ्तर पहुंचे, जहां एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया के साथ सभी कलाकारों ने अपनी फिल्म के बारे में बताया और धर्मेंद्र ने कई पुराने किस्सों पर चर्चा की. इनमें से कुत्तों पर लिखे गए धर्मेंद्र के फेमस डायलॉग्स जैसे, ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ और ‘कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा’, पर उन्होंने कुत्तों से माफी मांगी.
धर्मेंद्र ने अपनी सफाई में कहा, ‘वो डायलॉग लोगों ने फेमस कर दिया मेरा फेमस नहीं था, लेकिन अब मैं सोचता हूं कि कुत्ते तो वफादार होते हैं मैंने विलेन को वफादार क्यों कह दिया. कुछ और कहना चाहिए था. गलती हो गई मुझसे. मेरे दोस्तों आपने मुझे फेमस किया लेकिन ये मेरा पॉप्युलर डायलॉग नहीं है. मेरे इतने अच्छे-अच्छे डायलॉग हैं वो क्यों नहीं आपको याद रहे. अब मुझसे बोला नहीं जाता ये डायलॉग. जब से लोगों ने पसंद किया ये, मेरी बोलती बंद हो गई है.’
एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया ने जब धर्मेंद्र से आगे पूछा कि कई सारे कॉमेडियन यह कहते हैं कि कुत्तों की पूरी जाति से आपको माफी मांग लेनी चाहिए. इसके जवाब में धर्मेंद्र ने कहा, ‘मैंने आहिस्ता से अपनी आत्मा से कहा कि तुम (कुत्ते) वफादार थे, मैंने ऐसा क्यों कह दिया. कुत्तों ने भी सुन लिया. अब वह मुझसे नाराज नहीं हैं.’ बताते चलें कि धर्मेंद्र के इन डायलॉग्स को लेकर कई सारे कॉमेडियन ने उनका काफी मजाक उड़ाया. यहां तक कि उन्होंने अपने शो में मजाकिया लहजे में धर्मेंद्र को कुत्तों की समस्त बिरादरी से माफी मांगने तक की मांग कर डाली.
यमला पगला दीवाना फिर से के गाने राफ्ता राफ्ता ने जीता दर्शकों का दिल, फैंस बोले- मजा आ गया