नई दिल्ली: केरल घूमने गए सेंट दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की प्रेयार नदी में डूबने से मौत हो गई. ये सभी छात्र सेंट स्टीफन कॉलेज में पढ़ते थे जो कॉलेज ट्रिप पर केरल घूमने आये थे.
यह घटना शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है. कॉलेज की तरफ से 13 लोगों का एक समूह केरल घूमने आया था. जहां ये इरनाकुलम जिले के एक रिसोर्ट में रुके थे.
इस घटना में इन तीन छात्रों के साथ रिसोर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी की भी डूब कर मौत हो गई है. पुलिस ने चारों लोगों के शव बरामद कर लिए है.
जिस जगह ये घटना हुई उसे पहले से ही खतरनाक माना जाता है. घटना स्थल पर चेतावनी का बोर्ड भी लगा था. पर इसके बाद भी ये सभी छात्र वहां गए. पुलिस के अनुसार पेलियाली पोरू नाम की जगह पर हुई.
इस जगह पर नदी के किनारे कुछ पत्थर है. जिस पर काफी फिसलन होती है. स्टीफन कॉलेज के प्रोफेसर जॉन वर्गिज ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.