नमस्ते इंग्लैंड एक्टर अर्जुन कपूर ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपने भाई बहनों के साथ खूबसूरत फोटो फैंस के साथ शेयर की. इस खास फोटो में जाह्नवी कपूर से लेकर हर्षवर्धन कपूर और अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर समेत उनकी मां भी नजर आ रही है. यानी राखी के दिन एक साथ कपूर खानदान का बड़े से छोटा सदस्य एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आया और मिलकर रक्षाबंधन के त्योहार को मनाया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रक्षाबंधन का त्योहार ही कुछ ऐसा होता है की पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होकर भाई-बहन के इस त्योहार को मनाता है. ऐसा ही कुछ एक्टर अर्जुन कपूर उनके परिवार ने भी किया. 26 अगस्त रविवार को अर्जुन कपूर ने भी अपने बहनों जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अंशुला कपूर और शनाया कपूर के साथ रक्षाबंधन मनाया. अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा.
फोटो में जाह्नवी, हर्षवर्धन, जाहान,अंशुला, खुशी और शनाया कपूर सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं तो अर्जुन टीका लगाए सबके सपोर्ट सिस्टम बने पीछे खड़े हुए है. फोटो के साथ अर्जुन ने लिखा- मैनें इसे खास तौर पर चुना है क्योंकि मैं इसमें सबसे अच्छा नजर आ रहा हूं. हालांकि, इस फोटो में बस एक कमी थी बहन सोनम कपूर की.
सोनम कपूर इन दिनों पति आनंद आहूजा के साथ छुट्टियां मना रही है. लेकिन इस मौके पर उन्होंने भी अपने सारे भाईयों की फोटो शेयर कर उन्हें राखी विश किया. वहीं अर्जुन ने एक और फोटो शेयर की जिसमें कपूर परिवार का बड़े से छोटा सदस्य नजर आ रहा है. अपने मजाकिया नेचर के लिए माने जाने वाले अर्जुन ने इस फोटो को भी मजेदार कैप्शन दिया.
अर्जुन ने लिखा- हम में से किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं है कि अनिल कपूर ने फैमिली फोटो में चश्मा क्यों पहन रखा है. शायद उन्हें लगता है हम सब उनके फैन है. फोटो में बच्चों के अलावा तीनों भाई बोनी, अनिल और संजय कपूर के साथ उनकी पत्नी और मां भी नजर आई. राखी पर जब पूरा परिवार मिलता है तो माहौल खुशनुमा बन जाता है.
https://www.instagram.com/p/Bm8FdSag8b9/?taken-by=arjunkapoor
https://www.instagram.com/p/Bm8GobvgR4W/?taken-by=arjunkapoor
https://www.instagram.com/p/Bm7r_BZgSjQ/?taken-by=arjunkapoor
https://www.youtube.com/watch?v=4sD4xuym26M