लखनऊ: चुनाव आयोग 22 दिसम्बर से पहले यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. यूपी में अगले साल की शुरआत में विधानसभा के चुनाव होने है.
इलाहबाद उच्च न्यायलय में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को 22 दिसम्बर से पहले यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की जानकारी देने के लिए कहा हैं.
गौरतलब है कि यूपी के साथ-साथ पंजाब में भी अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने है. जिनकी तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग को करना है.
कोर्ट की तरफ से दिए गए इस आदेश के बाद लगता है की चुनाव आयोग जल्द ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता हैं.
चुनाव को पास देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी कमर कस ली है. जहां एक और बीजेपी पूरे प्रदेश भर में परिवर्तन यात्रा निकल रही है. वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव प्रदेश भर में समाजवादी रथ दौड़ा रहे हैं.