Rajasthan Police Constable admit card 2018: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल के 13,142 पदों पर वेकेंसी निकाली थी. ऐसे में इसकी लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट के लिए होने वाली PST/ PET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. इन्हें राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
नई दिल्ली. राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट 2018 की प्रक्रिया के लिए होने वाली PST/PET की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट परीक्षाओं के नतीजे 20 अगस्त को घोषित कर दिए गए थे. जिन उम्मीदावारों ने ये परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण यानि PST/PET के लिए जाना होगा. इसके लिए आधिकारिक रूप से जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉग इन करें
होम पेज पर जाकर ‘एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.
दी हुई जगह में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां भरें.
इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें तो आपका एडमिट कार्ड आपको स्क्रीन पर होगा.
Rajasthan Police 2018 एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
बता दें कि राजस्थान पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल के 13,142 पदों पर वेकेंसी निकाली थी. मई के आखिरी सप्ताह से लेकर 14 जून 2018 तक इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे. मार्च में राजस्थान पुलिस ने चल रही राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा का सेकंड लेग किसी कारण से केंसिल कर दिया था. 20 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाली परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया था.