BSEB Bihar 12th Compartment results 2018: बिहार बीएसईबी के 12वीं के कंपार्टमेंट के नतीजे घोषित, इस तरह करें चेक

BSEB Bihar 12th Compartment results 2018: बीएसईबी य़ानि बिहार बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (BSEB) के 12वीं के कंपार्टमेंट के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए हैं. छात्र बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर इन नतीजों को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
BSEB Bihar 12th Compartment results 2018: बिहार बीएसईबी के 12वीं के कंपार्टमेंट के नतीजे घोषित, इस तरह करें चेक

Aanchal Pandey

  • August 27, 2018 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बिहार बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (BSEB), बिहार ने साल 2018 की 12वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षाओं के नतीजो बीते रविवार को घोषित कर दिए. इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी बिहार बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com/bseb पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. नतीजे स्ट्रीम वाइज भी चेक किए जा सकते हैं. अपनी स्ट्रीम पर क्लिक कर के छात्र नतीजे चेक कर सकते हैं.

दरअसल बिहार बोर्ड के 12वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षाओं के परिणाम 16 अगस्त को घोषित किए जाने थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत हो जाने के कारण नतीजों को 20 अगस्त कके लिए टाल दिया गया था. लेकिन ये तारीख भी टल कर 26 अगस्त हो गई. हालांकि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में कुछ दिक्कतें आ रही हैं पर नतीजे आसानी से चेक किए जा सकते हैं.

इस तरह चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं की कम्पार्टमेंट के नतीजे BSEB Bihar 12th Compartment results 2018
-BSEB की वेबसाइट bsebssresult.com/bseb पर जाकर कम्पार्टमेंट एग्जान रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और स्ट्रीम सलेक्ट करें (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस)
-जरूरी जानकारियां उपलब्ध करा कर Get Result पर क्लिक करें.
-आपके 12वीं का कम्पार्टमेंट का नतीजा आपके स्क्रीन पर होगा उसका प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि इस बार 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं में 1.55 लाख छात्र बैठे थे. ये परीक्षाएं 13 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित कराई गई थीं. वहीं बोर्ड के नतीजे 6 जून को घोषित हो गए थे जिसमें 53% छात्र पास हुए थे.

Bihar Guest Teacher Recruitment 2018: बिहार में 4257 गेस्ट टीचरों की भर्ती, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

RSMSSB Recruitment 2018: आरएसएमएसएसबी भर्ती 2018 के तहत 1310 एनटीटी शिक्षकों की भर्ती करेगी राजस्थान सरकार

https://www.youtube.com/watch?v=MWAknoSBkBM

https://www.youtube.com/watch?v=rwUvJMC_KyM

https://www.youtube.com/watch?v=uElQtKw6nGk

Tags

Advertisement