मुंबई. फिल्म अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि नोटबंदी बहुत अच्छा फैसला है और सभी को इसपर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करना चाहिए. उन्होने कहा कि यह कालेधन को समाप्त करने का यह बहुत अच्छा प्रयास है.
आमिर नोटबंदी की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानियों से थोड़े उदास भी हैं. आमिर का कहना है कि जनके पास कालाधन है समस्या उन्हें है. उन्होने कहा कि मेरे पास कालाधन नहीं है इसलिए मुझे कोई परेशानी नहीं हुई.
आमिर ने बताया कि वे ज्यादातर कैशलेश ट्रांजेक्शन ही करते हैं. वे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. उन्होने कैशलेस खरीददारी करने को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का प्रयास बताया और कहा कि सरकार लोगों को डिजिटल दुनिया की ओर ले जाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.