Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आंख मारकर दिलों को चुराने वाली प्रिया प्रकाश साड़ी में लग रही हैं खूबसूरत

आंख मारकर दिलों को चुराने वाली प्रिया प्रकाश साड़ी में लग रही हैं खूबसूरत

आंख मारकर रातों रात फेमस हुईं प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा उनके एक फोटो को लेकर है. जिस में वो सफेद साड़ी पहनी हुई हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
priya-prakash
  • August 26, 2018 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आंख ंमारकार लोगों का दिल चुराकर रातों रातों इंटरनेट पर सेलेब्रिटि बनी प्रिया  प्रकाश वारियर साड़ी पहनकर 2 फोटो शेयर की हैं. फोटो में गोल्ड कलर के बॉर्डर वाली सफेद रंग की साड़ी पहने प्रिया प्रकाश बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. प्रिया प्रकाश के इन फोटो को जंगल में खींचा गया है. बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटो शेयर करती रहती हैंं. क्यूटनेस और अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाने बनाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.

बता दें कि प्रिया के इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक उनके फोटो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि प्रिया के फोटो हमेशा वायरल होते रहे हैं. उन की पहली फोटो आंख मार कर वायकल हो चुकी  हैं. बता दें कि प्रिया प्रकाश की पहली फिल्म ‘ओरु अदार लव’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. वैसे प्रिया ने हाल ही में एक लाख रुपए केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेट कर अच्छा काम किया है.

https://www.instagram.com/p/Bm7kElrjdIM/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

https://www.instagram.com/p/BmdOvU-DeA4/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

जानिए कौन हैं सोनल मानसिंह, जिन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है

प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म उरु अदार लव के नए गाने में फिर दिखी उनकी आंखों की गुस्ताखियां

Tags

Advertisement