Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजनीतिक दलों को मिली छूट पर भड़के केजरीवाल, कहा- PM और राहुल के बीच क्या डील हुई ?

राजनीतिक दलों को मिली छूट पर भड़के केजरीवाल, कहा- PM और राहुल के बीच क्या डील हुई ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक दलों को मिली छूट के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने सवाल किया है कि राजनीतिक दलों को छूट क्यों दी गई, क्या पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच कोई डील हुई ?

Advertisement
  • December 17, 2016 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक दलों को मिली छूट के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने सवाल किया है कि राजनीतिक दलों को छूट क्यों दी गई,  क्या पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच कोई डील हुई ?
 
कल सरकार ने राजनीतिक दलों को 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कराने की इजाजत देते हुए इस जमाराशि को आयकर से भी मुक्त कर दिया. केजरीवाल ने केंद्र सरकार के इसी फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी और राहुल गांधी की मीटिंग के बाद ही यह फैसला लिया गया है.
 
क्या सबूत हैं राहुल के पास ?
केजरीवाल ने कहा कि जब राहुल गांधी ने कल यानी शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री से मुलाकात की उसके बाद ही यह फैसला लिया गया. आखिर क्या सबूत हैं पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के पास, वह सबूत सबके सामने रखे जाएं.
 
‘चोर की दाढ़ी में तिनका’
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीयत में खोट है. राजनीतिक दलों को छूट देकर यही बात सामने आ रही है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है. केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी की नीयत में खोट है, मोदी ने देश के साथ धोखा किया है. नोटबंदी का फैसला ही
गलत है.’
 
नोटबंदी से बढ़े पेट्रोल के दाम
केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गये. इसे तुरन्त रोल बैक किया जाए.
 
और क्या कहा केजरीवाल ने 
केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी जी सबको लाइन में लगाकर सभी राजनितिक पार्टी के कालेधन को सफ़ेद करने में लगे हैं. सबको पता है कि सबसे ज्यादा काला धन किसके पास है.’ केजरीवाल ने सभी पार्टियों से सोर्स ऑफ फंड डिसक्लोज करने की मांग की.
 
 
 

Tags

Advertisement