कर्नाटक: सिद्धारमैया के बयान के बाद बोले CM एचडी कुमारस्वामी- मेरी सरकार को गिराने की रची जा रही है साजिश

कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने बयान देते हुए कहा कि राज्य में उनकी सरकार को गिराने की कोशिशें की जा रही है. लेकिन वे अपनी कुर्सी बचाने से ज्यादा बेहतर राज्य में काम पर जोर देंगे. बता दें कि शनिवार को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के बयान आया था जिसको लेकर राजनीतिक हलचल मच गई थी.

Advertisement
कर्नाटक: सिद्धारमैया के बयान के बाद बोले CM एचडी कुमारस्वामी- मेरी सरकार को गिराने की रची जा रही है साजिश

Aanchal Pandey

  • August 26, 2018 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने कहा है कि उनकी सरकार के गिराने की कोशिशें की जा रही है. गौरतलब है कि बीते दिन पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के 1 दिन बाद सीएम कुमारस्वामी का बयान आया है. सीएम कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश करने वाले सफल नहीं होंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार कुमारस्वामी ने कहा कि वे जानते हैं उनकी सरकार गिराने की कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन वे अपनी कुर्सी बचाने से ज्यादा बेहतर राज्य में काम पर जोर देंगे. गौरतलब है कि सूबे में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार है. ऐसे में कई खबरें आ चुकी की दोनों दलों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इससे पहले भी कुमारस्वामी बयान देकर कह चुके हैं कि वे गठबंधन की सरकार चलाने का पीड़ा जानते हैं.

वहीं बीते दिन कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि अगर जनता का आशिर्वाद रहा तो वे फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. पूर्व सीएम के इस बयान के बाद सूबे में राजनीतिक हल तेज हो गई. हालांकि बाद में सिद्धारमैया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका मतलब था कि अगले विधानसभा चुनाव में लोग उन्हें वोट देंगे तो वे सीएम बनेंगे. दूसरी ओर सिद्धारमैया के बयान पर जेडी(एस) राज्य प्रमुख एएच विश्वनाथ ने तंज कसा है. एएच विश्वनाथ हुए कहा कि अगर सीएम सिद्धारमैया बनते हैं तो बहुत खुशी होगी, बस मैं जानना चाहता हूं कि वे किस पार्टी के या किसके समर्थन से सीएम बनेंगे.

बेंगलुरु: कर्नाटक के CM एचडी कुमारस्वामी के अकाउंटेंट के घर छापा, तीन महीने में दूसरी बार पड़ी रेड

कर्नाटकः डिप्टी सीएम जी. परमेश्वरा बोले- हम केंद्र से नीचे नहीं, बराबर के हिस्सेदार, निर्मला सीतारमण का व्यवहार गलत

 

Tags

Advertisement