अब सोशल मीडिया पर लिखें खास अंदाज में, ये ऐप आएगी काम

सोशल मीडिया बेशक अपनों संग सोशल होने का एक जरिया हो लेकिन भारत में इसका इस्तेमाल आम लोग अपनी बात रखने के लिए भी करते हैं. ऐसे में जिन्हें लिखने का शौंक है उनके लिए यह शुरुआत से अपनी बात खुल कर कहने का जरिया रहा है.

Advertisement
अब सोशल मीडिया पर लिखें खास अंदाज में, ये ऐप आएगी काम

Admin

  • December 17, 2016 5:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सोशल मीडिया बेशक अपनों संग सोशल होने का एक जरिया हो लेकिन भारत में इसका इस्तेमाल आम लोग अपनी बात रखने के लिए भी करते हैं. ऐसे में जिन्हें लिखने का शौंक है उनके लिए यह शुरुआत से अपनी बात खुल कर कहने का जरिया रहा है.
 
ऐसे में अगर आप अपने लेखन की ओर सबका ध्यान खींचना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका लिखा हुआ बाकियों से अलग दिखे भी तो एक ऐप आपके काम आ सकती है.
 
यह ऐप आपके लिखे हुए को एक अलग लुक देगी. पढने वाले को भी अलग फील आएगा. इस ऐप का नाम है Yourquote. जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह आपकी बात को सोशल मीडिया पर हाईलाइट करने का काम आसान कर देता है. इसके फीचर्स कुछ
इस तरह है.
 
इस तरह है फीचर्स
 
1. यह ऐप लुक्स में काफी कुछ इंस्टाग्राम जैसा है. ऐप में नीचे की तरफ होम, सर्च, राईट, फेवरेट और प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा. यह ऐप आपके फेसबुक अकाउंट के साथ काम करेगी.
 
2. होम पर आप उन लोगों के लेखन को देख सकेंगे जिन्हें आप फॉलो करेंगे. जी हाँ! इस ऐप पर आप दोस्तों और लोगों को फॉलो भी कर सकते हैं.
 
3. सर्च ऑप्शन में आप अपने दोस्तों को खोज सकते हैं.
 
4. राईट ऑप्शन में आपको लिखने का विकल्प मिलेगा. जहां पहले आप अपने पोस्ट को लिख लें. इसके लिए आपको 1200 अक्षर मिलेंगे.
 
5. इसके बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको एडिटिंग के कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें आप अपने लिखे हुए शब्दों का स्टाइल और बैकग्राउंड और रंगों को बदल सकते हैं. यह आपकी रचनात्मकता पर निर्भर करता है कि आप कैसे अपने लिखे हुए को ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनायें.
 
6. इसे कर लेने के बाद आप आगे बढ़ें और आपका पोस्ट Yourquote पर सेव हो जाएगा. वहीं से आप इसे फेसबुक ट्विटर और इन्स्टा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं.

Tags

Advertisement