भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला कोई साधारण पीएम नहीं ले सकता था. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी आसान फैसला नहीं था, कोई साधारण पीएम यह फैसला नहीं ले सकता था.’
शिवराज ने कहा कि जब भी कोई नेता बड़ा फैसला लेता है तो वह अक्सर वोट के बारे में सोचता है, लेकिन पीएम मोदी देश के हित में सोचते हैं.
‘महिला सशक्तिकरण के लिए कदम उठाए गए’
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए कई कम उठाए गए हैं, एक अभियान तो नर्मदा सेवा यात्रा के तहत भी चल रहा है.
‘नर्मदा जीवन रेखा है’
शिवराज ने कहा कि नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है. उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में पानी का सबसे बड़ा स्रोत कोई है तो नर्मदा जी हैं.’
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का लगातार समर्थन कर रहे हैं. इससे पहले भी शिवराज ने नोटबंदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी के ऊपर दिए गए बयान पर कहा था कि राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है.
राहुल ने कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में कुछ निजी जानकारी है, जो कि वो लोकसभा में बताना चाहता हैं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है.