केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लोगों से अपील की है कि इस बार वह 'हरित रक्षाबंधन' मनाएं. उन्होंने कहा कि लोग इस बार पेड़ों को राखी बांधे और उनकी रक्षा का संकल्प लें.
नई दिल्लीः केंद्रीय पर्यावरण, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लोगों से एक खास अपील की है. उन्होंने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह पेड़ों को राखी बांधे और उनके संरक्षण की शपथ लें. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से ‘हरित रक्षाबंधन’ मनाकर पर्यावरण को बचाने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ‘इस साल हरित रक्षाबंधन मनाए. पेड़ों को राखी बांधें और उनके संरक्षण की शपथ लें. हमारे हरे भाइयों (पेड़ों) को बचाएं, पर्यावरण को बचाएं.’ डॉक्टर हर्षवर्धन ने पेड़ों को बचाने की इस मुहिम को सामाजिक जिम्मेदारी बताया.
बताते चलें कि आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई-बहन के पवित्र प्यार की निशानी माने जाने वाले इस त्योहार पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधती हैं. इसके एवज में भाई उन्हें उनकी रक्षा का वचन देता है.
Celebrate a Green #RakshaBandhan this year – tie #Rakhis to trees & take a pledge to protect them. Protect our green brothers; protect the environment – a #GreenGoodDeed towards a #GreenSocialResponsibility. @moefcc pic.twitter.com/njxUap8iMJ
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 25, 2018
रक्षाबंधन के मौके पर बॉलीवुड जगत की तमाम तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. कई सेलिब्रिटीज़ लगातार अपनी बहनों के साथ अपनी कलाई पर बंधी राखी दिखाते हुए फोटो शेयर कर रहे हैं. योग गुरु बाबा रामदेव ने भी हरिद्वार स्थित आश्रम में बहनों संग रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.