नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत होने के दावे पर अब आम आदमी पार्टी लगातार निशाना साध रही है. आज फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है, ‘राहुल में मोदी जी के खिलाफ खुलासा करने की हिम्मत नहीं है. जिस दिन वह ऐसा करते हैं, मोदी जी रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर लेंगे.’ दो दिन पहले भी केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट किया था.
‘संसद के बाहर करें खुलासा’
उन्होंने लिखा था कि अगर राहुल गांधी के पास मोदी जी के भ्रष्टाचार में शामिल होने के सबूत हैं, तो वह संसद के बाहर खुलासा क्यों नहीं करते. इस पर ‘आप’ नेता आशीष खेतान ने ट्वीट कि था अगर आपको (राहुल गांधी) संसद के अंदर बोलने नहीं दिया जाता, तो आपको संसद के बाहर मोदी जी के खिलाफ खुलासा करना चाहिए.
बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा. उनके पास पीएम मोदी के खिलाफ निजी भ्रष्टाचार के सबूत हैं. बीजेपी ने राहुल गांधी के दावे कों खारिज किया है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी धैर्य खो चुके हैं. उनके पास अगर कोई जानकारी है तो वो 20 दिन पहले ही बता सकते थे, लेकिन आज तक उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है.