Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 24 August 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी क्यों गया करण से मिलने जेल

Kundali Bhagya 24 August 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी क्यों गया करण से मिलने जेल

Kundali Bhagya 24 August 2018 Full Episode Written Update: करण जेल में बंद होता है जहां पृथ्वी उससे मिलने जाता है पृथ्वी करण को बताता है कि मीडिया उसके बारे में क्या क्या बोल रही है. वो उसे ऐसी बातें बोलता है कि जिससे करम को काफी गुस्सा आता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 24 August 2018 Full Episode Written Update: why prithvi go jail to meet karan
  • August 24, 2018 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 24 August  2018 Full Episode Written Update:

9.30 करीना शर्लिन की मां को फोन कर बताती है कि करण के साथ क्या हुआ है. शर्लिन की मां कहती है कि उसे पूरा विश्वास है कि करण ने उस लड़की के साथ कुछ गलत किया होगा जिसे सुन करीना गुस्सा हो जाती है वो शर्लिन की मां को कहती है कि उसका भतिजा किसी के साथ ऐसा नही कर सकता है वो उसे भला बुरा कहती है लेकिन शर्लिन की मां उससे माफी मांग लेती है. वहीं करीना जब उससे कहती है कि वो शर्लिन से उसकी बात कराए वो कहती है कि शर्लिन हो सकता है कि उन लोगो के घर ही आ रही होगी. करीना कहती है कि वो उसका घर में इंतजार कर रही है.

9.35 शर्लिन की मां समझ नही पाती है कि आखिर शर्लिन आधी रात को ना जाने कहां चली जाती है. करण को पुलिस वाला कहता है कि उससे मिलने कोई आया है वो कहती है कि उसे बाहर चलना होगा. करण समझता है कि प्रीता उससे मिलने आई है. वो कहता है कि जैसे उसे प्रीता पर कष्ट हो तो रहा नही जाता वैसे ही प्रीता भी परेशान हो गई होगी की किस तरह वो तरण से मिले उसे पूरा विश्वास होता है कि उससे मिलने प्रीता ही आई होगी.

9.40 अंधेर कमरे में करण प्रीता का नाम पूकारता है लेकिन  वहां प्रीता नही बल्कि पृथ्वी होता है पृथ्वी उससे कहता है कि वो प्रीता को प्रीता नही बल्कि प्रीता जी बोलकर बुलाया करे क्योंकि वो उसकी बीवी है. पृथ्वी करण को चिढ़ाने के लिये उससे मिलने जाता है. वो उससे कहता है कि मीडिया उसके बारे में कह रही है कि वो किसी भी लड़की के साथ बुरा कर सकता है वो कहता है कि उसकी इज्जत खराब हो चुकी है. साथ ही वो उससे ये भी कहता है कि अब उसका करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. पृथ्वी कहता है कि उसके जेल में जाने से वो बहुत खुश है. वो उससे सारी वो बात बोलता है जिससे करण डिप्रैस हो जाए.

9.45 करण उसकी इस सारी बातों को चुपचाप सुनने में मजबूर होता है क्योंकि वो पहले ही एक आरोप का शिकार है. पृथ्वी कहता है कि मीडिया में पूरा पैनल कह रहा है करण लड़कियों के मामले में बुरा आदमी है वो कहता है कि आज का दिन उसके जीवन का सबसे बड़ा दिन है. उसे लोग रेपिस्ट के नाम से बुला रहे हैं. वो करण को इतना बुरा कहता है कि करण उसपर चिल्लाने लगता है वो उससे कहता है कि वो जानता है कि उसने ही उसे फंसाने के लिये ये सारा गेम खेला होगा. वो कहता है कि उसने सोचा भी कैसे की वो उसके फांस में आ जाएगा.

9.50 पृथ्वी करण के सामने पूरा ड्रामा करता है करण किसी भी हालत में पृथ्वी के मुंह से ये निकलवाना चाहता है कि उसने ही उसे पकड़वाया है. वो दोनो आपसे में बहुत लड़ते हैं. जाते जाते पृथ्वी करण को कहता है कि वो जेल में ही रहने के लायक है वो यहीं सड़े. साथ ही पृथ्वी करण को कहता है कि प्रीता कभी भी उसके साथ कोई रिश्ता नही रखेगी वो कहता है कि करण के हरकत में प्रीता रो रही होगी लेकिन वो उसके आंसू पोछेगा. 

9.55 प्रीता सृष्टी के साथ पुलिस स्टेशन जाती है जहां करण से मिलने का वक्त खत्म हो चुका होता है. सृष्टी पुलिस वाले से झूठ बोलती है कि वो करण की होने वाली साली है और प्रीता उसकी बीवी और जो कुछ भी हुआ उससे वो लोग काफी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. पुलिस वाला 5 मीनिट के लिये मिलने का समय देकर वहां से चला जाता है. करण प्रीता को देखकर खुश तो होता है लेकिन वो सोचता है कि वो कैसे प्रीता के सामने अपने को बेगुनाह साबित करे. 

10 प्रीता करण से कहती है कि उसके सारे घरवाले परेशान होगें. करण प्रीता को कहता है कि मीडिया भी उसकी बुराई कर रहा है. वो कहता है कि वो देश के लिये खेलता है फिर लोग ऐसा क्यों बोल रहा है. प्रीता उसे समझाती है कि जो लोग ऐसा कह रहे है वो उसके बारे में राय रखने लायक भी नही है. वो उसे समझाती है कि लोग भेड़चाल चल रहे हैं वो कहती है कि एक दिन सच्चाई सामने आएगी और वही लोग उसकी तारिफ करेंगे वो कहती है कि वो जानते है कि एक दिन सब ठीक हो जाएंगे वो कहती है कि वो जानती है कि उसने कुछ नही किया है और वो उसके साथ है. प्रीता करण को बताती है कि वो ये सारी बातों की चश्मदीद गवाह है. 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=dZeSrfz4IZE

Tags

Advertisement