पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है. किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश की पनबिजली परियोजना में हुए कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सामने आने के बाद भड़क गए थे, इसके जवाब में तेजस्वी ने ट्वीट किया है.
बता दें कि हाइड्रल प्रॉजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोपों में रिजिजू का नाम भी कथित तौर पर शामिल है. नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन के चीफ विजिलेंस ऑफिसर सतीश वर्मा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केंद्रीय मंत्री रिजिजू के भाई समेत कॉर्पोरेशन के दूसरे उच्चाधिकारियों का नाम भ्रष्टाचार में शामिल है.
‘बिहार आईये, लिट्ठी-चोखा खिलाएंगे’
इस पर सफाई देते हुए किरण रिजिजू भड़क गए थे. उन्होंने कहा था, ‘ऐसी खबरें प्लांट करने वाले अगर हमारे यहां आएंगे तो जूते खाएंगे’. इस पर आज तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘हमारे बिहार आइए किरन रिजिजू जी, लिट्ठी-चोखा खिलाएंगे. हिंसा, लाठी चलाना, जूते मारना बंद करिये. आइए हम सब मिलकर एकता व प्रेमभाव बढ़ाएं.’
रिजिजू ने उनपर आरोप लगने के बाद कांग्रेस पर भी निशाना साधा था. उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा था कि इसे घोटाला बताने वाली कांग्रेस को देश से और उनसे माफी मांगनी चाहिए क्योंकि सारे ठेके कांग्रेस के शासनकाल में दिए गए थे. सारा भुगतान कांग्रेस के समय में हुआ था.