Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लुधियाना में यूथ अकाली दल के नेता की गुंडागर्दी, ढाबा मालिक को सरेआम पीटा

लुधियाना में यूथ अकाली दल के नेता की गुंडागर्दी, ढाबा मालिक को सरेआम पीटा

पंजाब के लुधियाना में यूथ अकाली दल के नेता व उसके साथियों ने एक ढाबे में घुसकर जमकर गुंडागर्दी की. इस दौरान इन लोगों ने न सिर्फ ढाबा मालिक को पीटा बल्कि वहां मौजूद उसके बेटों व अन्य लोगों को भी खूब पीटा और इस मारपीट की सारी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

Advertisement
  • December 15, 2016 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में  यूथ अकाली दल के नेता व उसके साथियों ने एक ढाबे में घुस कर जमकर गुंडागर्दी की.  इस दौरान इन लोगों ने न सिर्फ ढाबा मालिक को पीटा बल्कि वहां मौजूद उसके बेटों व अन्य लोगों को भी खूब पिटाई की.  मारपीट की ये पूरी वारदात ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
 
हालांकि घटना की जानकारी मिलने के काफी देर बाद पुलिस भी वहां पर आ गई और वहां से बरामद  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने फिलहाल इस मामले में साधू गुरमेल, मिंकू गुरमेल, डैनी नामक आरोपियों व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया  है और अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
 
गौरतलब है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का परिवार पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का बेहद करीबी माना जाता है. यही कारण है कि पुलिस प्रशासन भी इनके खिलाफ जल्दी से कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से गुरेज करता हैं. इससे पहले भी इन आरोपियों पर पुलिस के एक डीआईजी स्तर के अधिकारी व अन्य लोगों के साथ सरे बाजार मारपीट करने के आरोप लग चुके हैं.
 
इतना ही नहीं कुछ दिन पहले आरोपियों ने एक वरिष्ट पत्रकार के साथ भी सरे बाजार मारपीट की थी. बीती रात इस घटना का वीडियो व ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आखिरकार देर रात इस मामले में एसएफआई व यूथ अकाली नेता मिंकू गुरमेल, उसके भाई साधू गुरमेल व अन्य आरोपियों के खिलाफ ढाबे में घुसकर मारपीट करने, पिस्तौल के बल पर धमकाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है की वीडियो क्लिप के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है ओर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags

Advertisement