करोड़ों की रखवाली करने वाली बुजुर्ग महिला ने इनकम टैक्स अधिकारियों पर छोड़ दिए खूंखार कुत्ते

नोटबंदी के बाद नोटों को लेकर अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं. हाल ही में नए नोटों को लेकर कर्नाटक का एक मामला सामने आया है. कर्नाटक में यशवंतपुर के एक फ्लैट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर जब छापा मारने पहुंचे तो उन्हें इस बात का उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें ऐसे हालात का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
करोड़ों की रखवाली करने वाली बुजुर्ग महिला ने इनकम टैक्स अधिकारियों पर छोड़ दिए खूंखार कुत्ते

Admin

  • December 15, 2016 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बैंगलुरु: नोटबंदी के बाद नोटों को लेकर अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं. हाल ही में नए नोटों को लेकर कर्नाटक का एक मामला सामने आया है. कर्नाटक में यशवंतपुर के एक फ्लैट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर जब छापा मारने पहुंचे तो उन्हें इस बात का उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें ऐसे हालात का सामना करना पड़ेगा.
 
यहां पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2.89 करोड़ रुपए ने नोट बरामद किए. जिसमें 2000 रुपए के नोट थे.
 
दरअसल, इनकम टैक्स के अधिकारियों को गुप्त जामकारी मिली कि यशवंतपुर क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में नए नोटों की कुछ नकदी है. खबर मिलते ही जैसे ही वे छापा मारने पहुंचे, फ्लैट में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने उनकी मदद करने और अपने दो कुत्तों को बांधने से मना कर दिया.
 
इतना ही नहीं उन्होंने इन खूंखार कुत्तों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों पर छोड़ दिए. उसके बाद अधिकारियों ने वहां की स्थानीय पुलिस और पड़ोसियों की मदद से घर में प्रवेश किया. उन्होंने देखा कि वहां एक कमरा बंद था. यहां तक कि एक व्यक्ति ने बुधवार तड़के भी फ्लैट का दौरा किया था.
 
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘बंद कमरे को खोला गया और 2.89 करोड़ रुपए ने नोट बरामद किए. जिसमें से 2.25 करोड़ रुपए, 2000 रुपए के नए नोट में थे. हालांकि सारे रुपए को जब्त कर लिया गया है और अभी इस मामले की जांच हो रही है.’
 
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कर्नाटक और गोवा स्थित जांच इकाई ने कुल 29.86 करोड़ रुपए जब्त कर चुकी है. इसमें से 20.22 करोड़ रुपए नए नोट में, 14 किलोग्राम ज्वेलरी शामिल हैं. 

Tags

Advertisement