BWF Superseries Finals: पीवी सिंधू का विजयी आगाज, जापान की यामागुची को दी मात

ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधू ने दुबई में वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में विजयी आगाज किया है. सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है.

Advertisement
BWF Superseries Finals: पीवी सिंधू का विजयी आगाज, जापान की यामागुची को दी मात

Admin

  • December 14, 2016 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई : ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधू ने दुबई में वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में विजयी आगाज किया है. सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है.
 
हाल ही में चाइना ओपन जीत चुकीं पीवी सिंधू ने जापान की यामागुची को 12-21, 21-8, 21-15 से मात देकर मैच पर कब्जा कर लिया. मैच में सिंधू को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे गेम में सिंधू ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और तीसरे गेम को भी अपने नाम कर इस टू्र्नामेंट के पहले मैच को अपने नाम किया.
 
सिंधू दुबई में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती है. उनके साथ ग्रुप-बी में टूर्नामेंट की दूसरी वरीय यामागुची, चीन की सुन यू और स्पेन की कैरोलिन मारिन शामिल हैं. अब सिंधू अपने अगले मुकाबले में गुरुवार को सुन यू से भिड़ेंगी.

Tags

Advertisement