Advertisement

फैमिली गुरू: किचन में रखा दूध कैसे टाल सकता है घर का संकट ?

दूध हर घर में पाया जाता है. रोजाना का खाना हमारे घरों का रात को दूध पीने के साथ ही पूरा माना जाता है. बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी दूध स्वास्थ्य के लिए जरुरी है.

Advertisement
  • December 14, 2016 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: दूध हर घर में पाया जाता है. रोजाना का खाना हमारे घरों का रात को दूध पीने के साथ ही पूरा माना जाता है. बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी दूध स्वास्थ्य के लिए जरुरी है.

दूध केवल स्वस्थ शरीर के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा को भी चमकाने में काम आता है. दूध शरीर को शक्ति तो देता ही है साथ ही त्वचा को भी चमकाने के काम आता है. ज्योतिष में दूध का बहुत महत्व है. दूध को ज्योतिष में चंद्रमा का कारक माना जाता है. 

दूध कई कष्ट दूर सकता है. दूध के उपाय बहुत ही असरदार होते हैं. किचन में रखा दूध संकट टालने की ताकत रखता है. दूध ग्रहों के कष्टों को टालता है.
 
इंडिया न्यूज के खास शो सास बहू फैमिली गुरु में आपको बताएंगे दूध के प्राचीन महाउपाय. फैमिली गुरु जय मदान के साथ वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement