उन्नाव गैंगरेप केस में चश्मदीद गवाह यूनुस की अचानक संदिग्ध हालातों में मौत हो जाने से मामले में नया मोड़ आ गया है. गवाह यूनुस की मौत के बाद से उसके परिजनों ने उसे बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही दफना दिया.
उन्नाव. उन्नाव गैंगरेप केस के बाद पीड़िता के पिता हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह यूनुस की अचानक संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. इस मौत से मामले में नया मोड़ आ गया है. खबर है कि गवाह की मौत 18 अगस्त को ही हो गई थी. इसके अलावा यूनुस के परिजनों ने उससे शरीर के बिना पोस्टमॉर्टम के ही दफना दिया है. गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस में बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आरोपी करार दिया गया है. पीड़िता के पिता द्वारा मामले की शिकायत किए जाने पर 9 अप्रैल को माखी पुलिस स्टेशन के भीतर उसकी पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई.
यूनुस की मौत के बाद पीड़िता के चाचा ने उन्नाव के एसपी हरीश कुमार से पोस्टमॉर्टम कराए जाने की गुहार लगाई है. पीड़िता के चाचा ने कहा है कि ये सब आरोपी विधायरक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारों पर कराया जा रहा है और उन्होंने ही यूनुस को जहर देकर मार डाला है.
पीड़िता के चाचा ने बताया कि ‘यूनुस की मौत को लेकर मैंने एसपी से मिलकर एक पत्र सौंपा है। इस खत में उन्नाव एसपी हरीश कुमार से मांग की गई है कि यूनुस का पोस्टमॉर्टम कराया जाए, जिससे पता चल सके कि उसकी मौत अचानक कैसे हो गई?’ य़ूनुस के पड़ोसी ने एक अंग्रजी अखबार को बताया कि ‘यूनुस एक छोटी सी दुकान चलाता था. वह अचानक 18 अगस्त को बीमार हो गया. उसे जल्दबाजी में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव को जल्दबाजी में दफना दिया था.’
उन्नावः बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- जिन्हें शरीयत पर भरोसा है वे पाकिस्तान चले जाएं
उन्नाव गैंगरेप मामला: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में सीबीआई चार्जशीट दाखिल, बीजेपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर के भाई का नाम भी शामिल