Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: क्या हाथ आएगी हैप्पी, जाननें के लिए पढ़ें हैप्पी फिर भाग जाएगी का फिल्म रिव्यू

Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: क्या हाथ आएगी हैप्पी, जाननें के लिए पढ़ें हैप्पी फिर भाग जाएगी का फिल्म रिव्यू

happy phirr bhag jayegi Movie Review हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म में डायना पेंटी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. दिलचस्प बात है इस बार हैप्पी पाकिस्तान नहीं बल्कि चाइना भागने में सफल हो जाती है. हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल हैप्पी फिर भाग जाएगी का पढ़ें रिव्यू.

Advertisement
Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review
  • August 23, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. happy phirr bhag jayegi Movie Review. डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी की सफलता के बाद फिल्म का सीक्वल हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म में इस बार डायना पेंटी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. पार्ट टू में हैप्पी फिर से भागने में सफल हो जाती है. इस बार वो भाग कर पाकिस्तान नहीं बल्कि चाइना जाती है. हैप्पी के भागने के बाद हर कोई उसकी तलाश में जुट जता है पर इस बार हाथ असली हैप्पी यानी डायना पेंटी नहीं बल्कि दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा हाथ लग जाती हैं. सोनाक्षी हर किसी को ये बताती है कि वो हैप्पी नहीं जिसकी सभी तलाश कर रहे हैं बल्कि उनका नाम भी हैप्पी ही है. 

हैप्पी फिर भाग जाएगी में कमाल की कॉमेडी देखने को मिलेगी. वहीं फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग आपका मनोरंजन भरपूर करेंगे. जिमी शेरगिल हैप्पी के साथ सात फेरे लेने के लिए बेताब नजर आएंगे और वो हैप्पी का पीछा करते हुए चाइना पहुंच जाएंगे. जहां उनकी मुलाकात सोनाक्षी सिन्हा से होगी, सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग मारती नजर आएंगी. दो दो हैप्पी में कॉन्फूजन ही इस बार फिल्म का मजेदार पार्ट होगा. इस कॉन्फ्यूजन में असली हैप्पी हाथ आती है या फिर नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखने जरूर जाना पड़ेगा. 

हैप्पी फिर भाग जाएगी का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. हैप्पी भाग जाएगी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और ऐसे में फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को भी मजेदार ही बताया है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, जिमी शेरगिल के अलावा जस्सी गिल जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे जोकि अपने बेहतरीन अभिनय और डायलॉग से अपकी हंसी रूकने नहीं देंगे. 

Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Prediction: सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी फिर भाग जाएगी पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़ 

Genius Box Office Prediction: उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की जीनियस पहले दिन 50 लाख की कर सकती है कमाई

 

Tags

Advertisement