Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो पूरे होंगे सपने

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो पूरे होंगे सपने

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे टिप्स बताए हैं जिनकी मदद से आपका हर सपना पूरा होगा और अगर आपके काम में कोई बाधा आ रही है तो उससे कैसे बचा जाए ये भी जय मदान ने बताया.

Advertisement
FAMILY GURU
  • August 23, 2018 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपका सपना पूरा हो सकता है. जय मदान ने बताया कि आपको ऐसा क्या करने की जरूरत है जिससे कि आपके घर की कलह दूर हो और मन का तनाव भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

पहला महाउपाय- पूरा होगा हर सपना

क्या अपने घर का सपना पूरा नहीं हो रहा? रोज सुबह नहाने कर गणेश जी को एक लाल फूल चढ़ाएं. 21 दिन तक मंदिर या घर पर गणेश जी से समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना करें.

दूसरा महाउपाय- खत्म होगी घर की कलह

क्या घर में कलह खत्म नहीं हो रही, हर रोज कुछ न कुछ वजह से परेशानी झेलनी पड़ती है? इसके उपाय के लिए आप घर के मंदिर में हर मंगलवार को पंचमुखी दीपक जलाएं और रोज कपूर जलाएं.

तीसरा महाउपाय- निकलेगा फंसा हुआ पैसा

क्या आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है ? रोजाना सुबह 11 बीज लाल मिर्च के जल में डालकर सूर्य भगवान को चढ़ाना चाहिये और ‘‘ऊँ आदित्याय नमः’’ मंत्र का जाप करते हुये सूर्य  भगवान से धन वापसी की प्रार्थना करनी चाहिये.

चौथा महाउपाय- दूर होगी काम की बाधा

क्या हर काम में बाधा आ रही है? जब भी कोई काम करने चलते हैं तो अड़चन सामने खड़ी हो जाती है. इसके लिए दाहिने हाथ में काला धागा और दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी धारण करें. इससे बिगड़ते काम बन जाएंगे.

पांचवां महाउपाय- दूर होगा तनाव

क्या आप अक्सर तनाव में रहते हैं? अगर ऐसा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. साथ ही आप ये उपाय करें. 5 बत्तियां का दीपक किसी भी मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में जला कर अपनी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें.

फैमिली गुरु: आंख का रंग तय करेगा आपकी किस्मत, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी हैं आपकी आंखे 

फैमिली गुरु: जानिए आंख फड़कने के शुभ और अशुभ संकेत

Tags

Advertisement