मुम्बई: आज सुबह साढ़े सात बजे से महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया. इन चुनावों में 324 पार्षदों और 14 नगर परिषद अध्यक्षों का चुनाव किया जाएगा.
इन चुनावों में 14 नगर परिषदों की 324 सीटों के लिए कम से कम 1,326 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा नगर परिषद अध्यक्ष के पद के लिए 106 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है.
यह मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा और इसकी मतगणना कल होगी. बता दें कि मतदान का पहला चरण 27 नवंबर को महाराष्ट्र के 25 जिलों की 147 नगर परिषदों तथा 17 नगर पंचायतों के लिए हुआ था. इस पहले चरण के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने कुल 3,727 सीटों में से सबसे ज्यादा 893 सीटें अपने नाम की थी.
आज हो रहे चुनावों में पुणे जिले में बारामती की 39 सीटों के लिए 171 प्रत्याशी और परिषद अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी तरह तलेगांव दभाडे में 26 सीटों के लिए 51 प्रत्याशी और परिषद अध्यक्ष के पद के लिए 2 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं लोनावला से 25 सीटों पर पार्षद के पद के लिए 111 प्रत्याशी और रिषद अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. जुन्नार में 17 सीटों के लिए 70 प्रत्याशियों के बीच और परिषद अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. बताया जा रहा है कि ‘पुणे जिले में कुल 435 मतदान केंद्रों में कुल 2,522 अधिकारी तैनात किए गए हैं.
औसा में 20 सीटों के लिए 101 प्रत्याशी और परिषद अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. निलांगा में 20 सीटों के लिए 100 प्रत्याशी और परिषद प्रमुख के पद के लिए सात प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आज़माने उतरे हैं.
चुनावों के पहले चरण में भाजपा नगर प्रमुख के 51 पदों पर भी जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. इसमें कांग्रेस ने 23, शिवसेना ने 25 और राकांपा ने 18 सीटें हासिल की थीं.