नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी धैर्य खो चुके हैं. राहुल गांधी के पास अगर कोई जानकारी है तो वह 20 दिन पहले ही बता सकते थे, लेकिन आजतक उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है.’
अनंत कुमार ने कहा कि मैं उनसे एक सीधा सवाल पूछना चाहता हूं कि अभी तक वे कहां छुपे थे? संसद के आखिरी दिनों में अब आप कह रहे है कि बोलने नहीं दिए जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में हर रोज वेल में आकर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ही हैं, बावजूद इसके वो संसद में ना बोले दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं. अनंत कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने जान की बाजी लगाकर देश के हित में नोटबंदी का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. राहुल ने कहा कि मेरे पास प्रधानमंत्री के बारे में कुछ निजी जानकारी है, जो कि मैं लोकसभा में बताना चाहता हूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री डरे हुए हैं कि अगर वह मुझे बोलने देंगे तो गुब्बारा फट जाएगा. पिछले एक महीने से पूरा विपक्ष लोकसभा में चर्चा करना चाहता है, लेकिन पीएम और सरकार नहीं चाहती कि चर्चा हो.