कोहरे से ढका उत्तर भारत, दिल्ली आने वाली 61 ट्रेनें लेट, 13 रद्द

दिसंबर का महीना कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता है और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का मतलब है घना कोहरा. सर्दियां बढ़ने के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में कोहरा बढ़ गया है. कोहरे की चादर ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश को ढक लिया है.

Advertisement
कोहरे से ढका उत्तर भारत, दिल्ली आने वाली 61 ट्रेनें लेट, 13 रद्द

Admin

  • December 14, 2016 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिसंबर का महीना कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता है और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का मतलब है घना कोहरा. सर्दियां बढ़ने के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में कोहरा बढ़ गया है. कोहरे की चादर ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश को ढक लिया है.
 
कोहरे की वजह से यातायात में काफी परेशानी हो रही है. रेल यातायात के साथ-साथ हवाई यात्रा भी काफी प्रभावित हो रही है. दिल्ली में छाए घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 61 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 7 का समय बदल दिया गया है तो वहीं 13 को रद्द कर दिया गया है.
 
वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोहरे की वजह से यातायात में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है. यूपी में लखनऊ आने-जाने वाली 17 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और वहीं 6 का समय भी बदल दिया गया है.
 
कोहरे की वजह से हवाई यात्रा में भी काफी दिक्कत हो रही है. कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों तक कोहरा कम नहीं होगा.
 
यात्रियों को रही है दिक्कत
ट्रेनें देरी से चलने और रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री कड़ाके की ठंड में रेलवे प्लेटफॉर्म में इंतजार करने पर मजबूर हैं.
 
 

Tags

Advertisement