Advertisement

नोटबंदी को घोटाला क्यों बताने लगी कांग्रेस?

नोटबंदी का आज 35वां दिन है पर हालात जस के तस नजर आ रहे हैं. तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज बैंक खुले तो जगह जगह बैंक और एटीएम में बड़ी-बड़ी लाइनें नजर आई. कुछ लोगों की किस्मत अच्छी थी तो उनको कैश मिला लेकिन कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

Advertisement
  • December 13, 2016 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: नोटबंदी का आज 35वां दिन है पर हालात जस के तस नजर आ रहे हैं. तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज बैंक खुले तो जगह जगह बैंक और एटीएम में बड़ी-बड़ी लाइनें नजर आई. कुछ लोगों की किस्मत अच्छी थी तो उनको कैश मिला लेकिन कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. 

नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक का दावा है कि इस दौरान 12 लाख 44 हज़ार करोड़ रुपये बैंकों में जमा हुए हैं. इनमें से 4 लाख 61 हज़ार करोड़ रुपये बैंकों से निकाले गए हैं. लेकिन, आम लोगों के लिए नकदी का संकट जस का तस बना हुआ है.
 
तीन दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुले तो बैंकों के बाहर कतार लग गई, एटीएम के बाहर भी लंबी लाइनें लगी रहीं. हर कहीं एक सी शिकायत कि एटीएम में पैसे नहीं हैं और बैंक से भी बहुत कम कैश मिल रहा है. लोगों की इन्हीं शिकायतों पर सियासत भी गरमाई हुई है.
 
नोटबंदी पर बैंकों के बाहर कतार और सरकार और विपक्ष की तकरार जारी है. अब तक नोटबंदी की तैयारियों पर सवाल उठा रही कांग्रेस को अचानक नोटबंदी में घोटाला नज़र आ रहा है और सरकार पूछ रही है कि संसद में बहस क्यों नहीं करते?
 
आखिर नोटबंदी को घोटाला क्यों बताने लगी कांग्रेस? क्या नोटबंदी से भ्रष्टाचार मिटेगा और देश की आर्थिक ताकत बढ़ेगी, इन्हीं सवालों पर वीडियो में देखें बड़ी बहस

Tags

Advertisement