ये लड़की छह महीने रहती है बस एक ही काम में मस्त

रामायण में हमने कुंभकरण के छह महीने तक सोने और छह महीने जागने के बारे में सुना है. लेकिन, अब असल में एक लड़की है, जो छह महीनों तक सिर्फ सोती है.

Advertisement
ये लड़की छह महीने रहती है बस एक ही काम में मस्त

Admin

  • December 13, 2016 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : रामायण में हमने कुंभकरण के छह महीने तक सोने और छह महीने जागने के बारे में सुना है. लेकिन, अब असल में एक लड़की है, जो छह महीनों तक सिर्फ सोती है. 
 
यह लड़की है इंग्लैंड की रहने वाली बेथ गॉजियर. 22 साल की बेथ को एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है, जिसमें वह ‘स्लीपिंग कोमा’ में चली जाती हैं. ग्रेटर मैनचेस्टर के स्टॉकपोर्ट इलाके में रहने वाली 22 साल की बेथ का सारा समय सोते हुए ही बीतता है. 
 
कई दिनों तक आती है नींद
बेथ को ‘क्लेन-लेविन सिंड्रोम’ नाम की बीमारी है, जिसमें व्यक्ति का शरीर अपने आप थक जाता है. इस कारण उसे गहरी नींद आ जाती है और ये नींद कई दिनों तक नहीं टूटती. यह बीमारी लाखों में से किसी एक ही व्यक्ति को होती है. 
 
इसमें बहुत जगाने पर व्यक्ति सिर्फ खाने-पीने और बाथरूम जाने जैसे काम कर पाता है. उसके बाद वह फिर सो जाता है. हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि कई बार व्यक्ति जागने के बाद दो-तीन दिन सामान्य ही रहे. 

Tags

Advertisement