Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हैकर्स ग्रुप ‘लीजन’ का भारत के 40 हजार सर्वर हैक करने का दावा, अब संसद निशाने पर

हैकर्स ग्रुप ‘लीजन’ का भारत के 40 हजार सर्वर हैक करने का दावा, अब संसद निशाने पर

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी, वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और शराब कारोबारी विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर समूह 'लीजन' ने अब संसद की वेबसाइट हैक करने की धमकी दी है.

Advertisement
X account of Bihar Education
  • December 13, 2016 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी, वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और शराब कारोबारी विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स समूह ‘लीजन’ ने अब संसद की वेबसाइट हैक करने की धमकी दी है. 
 
लीजन के एक सदस्य ने दावा किया है कि उनका अगला निशाना संसद की वेबसाइट(sansad.nic.in) है. हैकर्ससमूह का दावा है कि उसने भारत के 40 से ज्यादा सर्वर हैक किए हैं. रिपोर्टों के अनुसार लीजन ने एक एनक्रिप्टेड इंस्टेंट-मेसेजिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से सोमवार को वॉशिंगटन पोस्ट को इंटरव्यू दिया है. इसमें समूह के एक सदस्य ने कहा है कि अब वो एक बड़ा धमाका करने वाले हैं. 
 
अपोलो अस्पताल में भी लगी सेंध
बता दें कि इस हैकर्स समूह ने भारत में मशहूर हस्तियों का ट्विटर अकाउंट हैक कर उस पर अपशब्द भरे ट्वीट किए थे. रिपोर्ट के अनुसार, लीजन ने अपोलो हॉस्पिटल के सर्वर में भी सेंध लगाई थी. ग्रुप ने कहा कि उसके पास हजारों टीबी डेटा है, जिसे अगर जारी कर दिया गया, तो भारत में हड़कंप मच जाएगा. 
 
लीजन ने यह भी कहा है कि उसका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है. उनके पास सभी क्षेत्रों से जुड़ा हजारों टीबी डेटा है. इसमें से कुछ भारत की मशहूर हस्तियों से संबंधित है. उसका दावा है कि समूह के पास चेन्नई के अपोलाे अस्पताल का भी डाटा है, जहां जयललिता भर्ती थीं. वहीं, भारतीय बैंकिंग सिस्टम भी साइबर हमले के निशाने पर है. 

Tags

Advertisement