नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने वाले बैंकों का शामत आने वाली है. रिजर्व बैंक इंडिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बैंकों को फरमान सुनाया है कि वो 8 नवंबर के बाद की बैंक की सीसीटीवी फुटेज को संभाल कर रखें. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने कहा कि बैंक नई करेंसी का रिकॉर्ड रखें. डिप्टी गवर्नर गांधी ने कहा कि बैंक हेराफेरी करने वालों पर नजर रखें.
गांधी ने कहा कि कुछ बैंकों पर काले धन को सफेद में बदलने के आरोप लगे थे. ऐसी बैंकों को चिन्हित कर लिया गया है और ऐसी बैंकों पर हमारी नजर बनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी के शुरू से साथ ही बैंककर्मियों ने अच्छा काम किया है.
उन्होंने जानकारी दी कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक के बैंक के काम की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने को कहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बैंकों में चल रही गड़बड़ियों को जांचने के लिए देश के बैंकों की करीब 500 शाखाओं का स्टिंग करवाने की खबर भी सामने आई थी.