Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोट बदलने के आरोप में RBI अधिकारी गिरफ्तार, कमीश्न लेकर नोट बदलवाने का आरोप

नोट बदलने के आरोप में RBI अधिकारी गिरफ्तार, कमीश्न लेकर नोट बदलवाने का आरोप

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से लोगों को कैश निकालने में काफी परेशानी हो रही है. बैंकों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं दूसरी तरफ के कई हिस्सों में लाखों करोड़ों रूपये के नए नोट बरामद हो रहे हैं. बैंक के कुछ कर्मचारियों की भी गिरफ्तारी हुई है. लेकिन इस […]

Advertisement
  • December 13, 2016 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से लोगों को कैश निकालने में काफी परेशानी हो रही है. बैंकों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं दूसरी तरफ के कई हिस्सों में लाखों करोड़ों रूपये के नए नोट बरामद हो रहे हैं. बैंक के कुछ कर्मचारियों की भी गिरफ्तारी हुई है. लेकिन इस बार मामला गंभीर है क्योंकि आरबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी को काला धन सफेद करने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.
 
जानकारी के मुताबिक के. माइकल नाम के सीबीआई अधिकारी को एक करोड़ 51 लाख रुपये के कालेधन को सफेद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. माइकल बेंगलुरु ब्रांच में स्पेशल असिस्टेंट हैं. सीबीआई नोटबंदी के बाद से माइकल के हर ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माइकल 15 से 20 फीसदी का कमीशन लेकर नोट बदलवाते थे. बताया जा रहा है कि नोट बदलने के इस गोरखधंधे में एक सरकारी कर्मचारी भी माइकल के साथ था जोकि बिचौलिए का काम करता था. आरबीआई ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि माइकल को सस्पेंड कर दिया गया है. 
 
गौरतलब है कि बैंकों में पुराने नोट बदलने की मियाद तो खत्म हो चुकी है. ऐसे में सिर्फ आरबीआई के काउंटरों पर ही एक शख्स दो हजार रुपये तक के पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट बदल सकता है.
 
माइकल को गिरफ्तार करने के कुछ ही देर बाद सीबीआई ने हवाला ऑपरेटर केवी वीरेंद्र को भी दबोच लिया. ये गिरफ्तारी बाथरूम से कैश मिलने के मामले में की गई है. साथ ही चार बैंक अफसरों पर भी केस दर्ज किया गया है. 
 
सोमवार देर रात एक दूसरे मामले में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट के अधिकारी ने कर्नाटक से ग्राहक बनकर 7 लोगों के पास से 93 लाख के नए नोट पकड़े. ये सभी नोट 2 हजार रूपये के थे.  
 

Tags

Advertisement