India vs England: इंग्लैंड की टीम भारत के 521 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 317 रन पर सिमट गई. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में 97 और 103 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत की जीत को पहले तो केरल में बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया, इसके बोद कोहली ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को समर्पित कर दिया.
नॉटिंघम: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 203 रनों से मात दी. साथ ही भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खुद को जिंदा रखा है. अगर इंग्लैंड की टीम ये टेस्ट मुकाबला जीत जाती तो वह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेती लेकिन भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए तीसरा टेस्ट अपने नाम किया. फिलहाल सीरीज का समीकरण 2-1 हो गया है. इंग्लैंड की टीम भारत के 521 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 317 रन पर सिमट गई. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में 97 और 103 रनों की शानदार पारी खेली.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत की जीत को पहले तो केरल में बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया, इसके बोद कोहली ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को समर्पित कर दिया. विराट ने कहा कि सबसे पहले हम एक टीम के रूप में अपनी इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करते हैं. बाढ़ के कारण केरल के लोगों को बहुत सारी मुसिबतो का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हम कम से कम उनके लिए इतना तो कर ही सकते हैं.
विराट कोहली ने आगे कहा कि मैं 2014 के खराब प्रदर्शन के बारे में नहीं सोच रहा था. इस बार अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. यह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को समर्पित करता हूं. जो यहां है और मुझे हर वक्त प्रेरित करती रहती हैं. उन्होंने मेरे लिए अतीत में बहुत कुछ किया है, वह इस के लिए श्रेय की हकदार हैं.
👏👏 Player of the Match goes to #TeamIndia Skipper @imVkohli.#ENGvIND pic.twitter.com/4MTJj87MmY
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
#TeamIndia Skipper @imVkohli on behalf of the entire team dedicates the Trent Bridge victory to Kerala flood victims. pic.twitter.com/SphO1U5DP8
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
Top performance by the boys! Amazing game and a great win. ✌️ pic.twitter.com/QXlULwh7PW
— Virat Kohli (@imVkohli) August 22, 2018
Fabulous spell of fast bowling by @jaspritbumrah93. A good fightback by #TeamIndia with every player contributing. #ENGvIND pic.twitter.com/BLv1khrq3y
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 22, 2018
Satisfying feeling after a fantastic team effort! Will enjoy this win today and take it one game at a time. Thanks to all the fans who’ve stood by us. #ENGvIND pic.twitter.com/z68VqxgpB9
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) August 22, 2018
For his 200 runs in the game, India's Virat Kohli is Player of the Match! What a cricketer he is!#ENGvIND pic.twitter.com/5JTByaXBR3
— ICC (@ICC) August 22, 2018