पटना. आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध संस्था ‘सुपर 30’ ने सफलता का नया परचम लहराया है. इस साल प्रवेश परीक्षा में ‘सुपर 30’ के 30 में से 25 छात्रों ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है. ‘सुपर 30’ के […]
पटना. आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध संस्था ‘सुपर 30’ ने सफलता का नया परचम लहराया है.
इस साल प्रवेश परीक्षा में ‘सुपर 30’ के 30 में से 25 छात्रों ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है. ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरुवार को प्रवेश परीक्षा के नतीजे आने के बाद बताया कि इस साल 30 में से 25 छात्र सफल हुए हैं. ये सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं. इनमें मजदूर, टैक्सी चालक, किसान और फेरीवाले के बच्चे शामिल हैं.
पटना के ‘सुपर 30’ से पिछले 14 सालों के दौरान 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है. ‘सुपर 30’ में बिना कोई फीस लिए बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है.