चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ की वजह से अबतक चार लोगों की मौत, जानिए अब तक की दस बड़ी बातें

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान वरदा उत्तरी चेन्नई के तटों तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वरदा करीब 192 किमी के गति के साथ चेन्नई पहुंचा जिसकी वजह से इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. एनडीएमसी के मुताबिक वरदा चक्रवात की वजह से चार लोगों की मौत हो गई […]

Advertisement
चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ की वजह से अबतक चार लोगों की मौत, जानिए अब तक की दस बड़ी बातें

Admin

  • December 12, 2016 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान वरदा उत्तरी चेन्नई के तटों तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वरदा करीब 192 किमी के गति के साथ चेन्नई पहुंचा जिसकी वजह से इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. एनडीएमसी के मुताबिक वरदा चक्रवात की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले 2 लोग चेन्नई के थे जबकि 1 कांचीपुरम और 1 व्यक्ति की मौत नागापट्टनम में हुई. एनडीएमए के मुताबिक वरदा तूफान की वजह से 47 घरों को नुकसान पहुंचा जबकि 3384 पेड़ गिर गए साथ ही 3400 बिजली के खंबे उखड़ गए.  आइए आपको बताते हैं वरदा से जुड़ी दस बड़ी बातें.
 
1. चेन्नई एयरपोर्ट से सभी उड़ान सेवाओं को शाम 6 बजे तक के लिए रोक दिया गया है. इसके अलावा चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाले करीब 25 राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय विमानों को हैदराबाद और बेंगलुरू भेज दिया गया है.
 
2. तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लुर में मौजूद सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. 
 
3. वरदा चक्रवात को लेकर तमिलनाडु, आध्र प्रदेश और चेन्नई में हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. आंध्र प्रदेश के लिए 0866-2488000, तमिलनाडु के लिए 044-28593990 और चेन्नई के लिए 25619206, 25619511, 25384965 नंबर जारी किए गए हैं. 
 
4. तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवेल्लुर में स्थित प्राइवेट कंपनियों से कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को छुट्टी दें या फिर उन्हें घर से काम करने की सुविधा दें.
 
5 तमिलनाडु सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो अपने-अपने घरों में ही रहें और घर से बाहर ना निकलें. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों में खाने-पीने की चीजें, पानी और दवाईयां रखें.
 
6. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैयार रखा गया है. गिरे हुए पेड़ हटाने और यातायात सेवा बहाल करने के लिए भी टीमों तो तैयार रखा गया है.
 
7 एनडीआरएफ की 15 टीमों को आंध्र प्रदेश और तमिनाडु के तटीय इलाकों में तैनात किया गया है. 
 
8. आंध्र प्रदेश, तमिनाडु और पुंडुचेरी के मछु्आरों को सलाह दी गई है कि वो अगले 36 घंटों तक समुंद्र में ना जाएं
 
9. केंद्र सरकार ने तमिनाडु सरकार से कहा है कि वो तटीय इलाकों पर नजर बनाए रखें. साथ ही मौसम विभाग को भी वरदा पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

Tags

Advertisement