Hockey: साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, क्वॉर्टर फाइनल में जगह लगभग तय

लखनऊ में खेले जा रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत अब अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. पीछले दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर जीत की हैट्रिक के साथ ही क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी.

Advertisement
Hockey: साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, क्वॉर्टर फाइनल में जगह लगभग तय

Admin

  • December 12, 2016 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : लखनऊ में खेले जा रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत अब अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. पीछले दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर जीत की हैट्रिक के साथ ही क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी.
 
 
लगातार दो मैच जीत चुकी भारतीय टीम आज हॉकी वर्ल्ड कप के पूल D में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. टीम अजेय रहकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. इससे पहले के मुकाबले में भारत ने कनाडा को 4-0 से हराया था और इंग्लैंड की टीम को 5-3 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की थी.
 
पलड़ा भारी
क्वॉर्टर फाइनल में जगह एकदम पक्की करने के लिए भारतीय टीम अगर ड्रा भी खेलती है तो उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा. मौजूदा हालात को देखते हुए भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी माना जा रहा है.
 
 
टॉप पर
पूल D में भारत दो मैचों में जीत दर्ज कर 6 पॉइंट लेकर टॉप पर बना हुआ है. अगर भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो तब भी उसके पास क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुले रहेंगे क्योंकि दूसरी टीमों की तुलना में भारतीय टीम का गोल अंतर अच्छा है.

Tags

Advertisement