नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से रिश्तों को लेकर विवादों में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनी रहेंगी. बीजेपी ने कहा है कि उनके खिलाफ लगे आरोपों पर कोई प्रामाणिक सबूत नहीं आया है और वो सीएम बनी रहेंगी.
नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से रिश्तों को लेकर विवादों में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनी रहेंगी. बीजेपी ने कहा है कि उनके खिलाफ लगे आरोपों पर कोई प्रामाणिक सबूत नहीं आया है और वो सीएम बनी रहेंगी.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बीजेपी दफ्तर में मीडिया से कहा कि वसुंधरा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है इसलिए पार्टी वसुंधरा को नहीं हटाएगी. त्रिवेदी ने कहा कि वसुंधरा राजे पर राजनीतिक फायदे के लिए आरोप लगाए गए हैं.
अब साफ हो गया है कि ललित मोदी से संबंधों को लेकर विवाद में अब पार्टी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ-साथ वसुंधरा राजे का भी बचाव करेगी. गुरुवार को पूरे दिन यह खबर चलती रही कि पार्टी ने वसुंधरा का बचाव नहीं करने का मन बनाया है और वसुंधरा पर सीएम का पद छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है.
पार्टी की तरफ से इस बयान के बाद अब ये साफ है कि पार्टी वसुंधरा के साथ है. सूत्रों का कहना है कि वसुंधरा के बचाव का फैसला बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद लिया है.