नई दिल्ली. भारत में आज से रमजान का मुबारक महीना शुरु हो गया है. इस महीने में मुसलमान एक महीने तक दिन में ना तो कुछ खाते हैं और ना ही कुछ पीते हैं. सेहरी में खाया जाता है और सूरज के अस्त होने पर रोजा खोला जाता है. बीबीसी की एक खबर के मुताबिक […]
नई दिल्ली. भारत में आज से रमजान का मुबारक महीना शुरु हो गया है. इस महीने में मुसलमान एक महीने तक दिन में ना तो कुछ खाते हैं और ना ही कुछ पीते हैं. सेहरी में खाया जाता है और सूरज के अस्त होने पर रोजा खोला जाता है.
बीबीसी की एक खबर के मुताबिक सबसे लंबा रोजा रेक्जाविक, आइसलैंड में रखा जाता है यहां पर रोजा 22 घंटे का होता है. वहीं दुनिया के हर देश में रोज की अवधि अलग-अलग है. पाकिस्तान में रोजा 15 घंटे का तो सऊदी अबर में 14 घंटे का और लंदन में 18 घंटे का हो जाता है तो स्टॉकहोम, स्वीडन में 20 घंटे का है.
बीबीसी की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए