साइरस मिस्त्री को टाटा इंड्स्ट्रीज के डायरेक्टर पद से हटाया गया

टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री को टाटा इंटस्ड्री के डॉयरेक्टर पद से हटा दिया गया है. टाटा सन्स के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. देश के सबसे बड़े औघोगिक घराने टाटा समूह में पिछले कई महीनों से घमासान मचा हुआ है.

Advertisement
साइरस मिस्त्री को टाटा इंड्स्ट्रीज के डायरेक्टर पद से हटाया गया

Admin

  • December 12, 2016 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री को टाटा इंटस्ड्री के डॉयरेक्टर पद से हटा दिया गया है. टाटा सन्स के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. देश के सबसे बड़े औघोगिक  घराने टाटा समूह में पिछले कई महीनों से घमासान मचा हुआ है.
 
टाटा इंडस्ट्रीज की एक्सट्राआर्डिनरी जनरल मीटिंग में उन्हें निदेशक पद से  हटाने का फैसला लिया गया. बैठक में मिस्त्री को बाहर करने के लिए वोट दिया गया. बता दें कि साइरस मिस्त्री को पहले ही 24 अक्टूबर को चेयरमैन पद से हटाया जा चुका है. 
 
मिस्त्री से कंपनी के चेयरपर्सन के तौर पर सारे अधिकार छीन लिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले टाटा सन्स ने अपने शेयरहोल्डर्स से मिस्त्री को पद से हटाने की अपील की थी. अपील में कहा गया था कि मिस्त्री डायरेक्टर रहते हुए ग्रुप के विभाजन का कारण बन सकते हैं. 
 
टाटा सन्स और साइरस मिस्त्री के बीच विवाद अभी सुलझ नहीं पा रहा है . टाटा सन्स ने मिस्त्री पर आरोप लगाया था कि उन्होने चेयरमैन बनने के लिए समिति को गुमराह किया. उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होने चेयरमैन बनने के लिए चयन समिति को उंचे-उंचे वादों से भ्रमित किया. इस तरह से टाटा निदेशक का पद गंवाने के  बाद अब चेयरमैन भी नहीं रहे.
 
टीसीएस, टाटा केमिक्ल्स, टाटा पावर, इंडियन होटल्स टाटा मोटर्स और टाटा स्टील ने भी ईजीएम बुलाई है. मिस्त्री को इसमें भी जबर्दस्त झटका लगने की आशंका है. जबतक नया चेयरमैन नहीं चुन लिया जाता है तबतक टाटा की कमान रतन टाटा संभालेंगे.
 

Tags

Advertisement