श्रद्धालुओं की संख्या प्राप्त न होने की वजह से पवित्र अमरनाथ यात्रा को जम्मू से स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में अधिकारियों ने कहा है कि 26 अगस्त तक यात्रा खत्म होने से पहले अगर श्रद्धालु पहुंचे तो यात्रा फिर शुरु कर दी जाएगी.
जम्मू. अमरनाथ यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल पवित्र यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या प्राप्त न होने की वजह से जम्मू से यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों ने इस मामले में कहा है कि जब आधार शिविर में दूसरे श्रद्धालु पहुंचना शुरु कर देंगे तो अमरनाथ यात्रा को फिर से शुरु किया जा सकता है.
हालांकि अधिकारियों ने यह भी बताया कि शिव भगवान के दर्शन के लिए भगवती नगर आधार शिविर से 449 श्रद्धालुओं के पांचवे जत्थे के रवाना होने के साथ सुगमता से बूढ़ा अमरनाथ यात्रा जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, आधार शिविर से सोमवार को सिर्फ 43 श्रद्धालुओं का एक छोटा जत्था ही अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ था.
अधिकारियों के अनुसार, यात्रा के लिए कोई श्रद्धालु नहीं पहुंचने पर इस समय यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि अगर 26 अगस्त को यात्रा के खत्म होने से पहले श्रद्धालु पहुंचे तो यात्रा फिर शुरु कर दी जाएगी. बता दें कि बीते 28 जून को 60 दिवसीय अमरनाथ यात्रा की बालटाल और पहलगाम के मार्गों से शुरुआत हुई थी.
लेकिन पिछले 1 पखवाड़े से श्रद्धालुओं संख्या लगातार कम होती जा रही है. करीब 2,83,140 श्रद्धालु सोमवार देर शाम तक पवित्र अमरनाथ गुफा दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर स्थित अमरनाथ की गुफा में शिवलिंग दर्शन करने हेतु हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इकट्ठा होते है. 60 दिनों तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा में बर्फानी बाबा का शिवलिंग देखने के लिए लाखों श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन करने पहुंचते हैं.
अमरनाथ यात्रा से पहले भारी बर्फबारी, गुफा में बर्फानी बाबा का शिवलिंग तैयार