Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ऑर्डर किया 10 हज़ार का टैब और मिला बच्चों का खिलौना, मामला दर्ज

ऑर्डर किया 10 हज़ार का टैब और मिला बच्चों का खिलौना, मामला दर्ज

नोटबंदी के बाद से देशभर में ऑनलाइन सामान खरीदने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई और उसी तेजी से ऑनलाइन धोेखाधड़ी का मामलों में भी सामने आ रहे हैं.

Advertisement
  • December 12, 2016 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद: नोटबंदी के बाद से देशभर में ऑनलाइन सामान खरीदने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई और उसी तेजी से ऑनलाइन धोेखाधड़ी का मामलों में भी सामने आ रहे हैं.
 
ताज़ा मामला अहमदाबाद के गांधीनगर सेक्टर 3 में रहने वाले कृणाल प्रजापति के साथ हुई धोेखाधड़ी का है. जिसमें उन्हें 10 हज़ार के एक टैब के ऑर्डर के बदले में बच्चों का खिलौना और एक टूटा हुआ टैब डिलीवर कर दिया गया. 5 दिसम्बर को कृणाल के भाई  पार्थ ने उनके लिए एक टैब ऑर्डर किया था.
 
पार्थ ने टैब की डिलीवरी कृणाल के पते पर तय की थी. इसके बाद 9 दिसम्बर को कृणाल प्रजापति के पते पर यह टैब डिलीवर किया गया. यहां टैब ले कर आये डिलीवरी बॉय को कृणाल प्रजापति ने 10 हज़ार रूपये नकद दिए लेकिन बाद में पैक खोलने पर टैब की जगह कृणाल प्रजापति को एक खिलौना और टूटा हुआ टैब मिला .
 
इसके बाद जब कृणाल प्रजापति ने इसकी शिकायत ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट से की तो उन्होंने किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से साफ़ इनकार कर दिया.  बाद में जब कृणाल ने कंपनी को पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी दी तो कंपनी ने शनिवार को उनसे टूटा  हुआ पैकेज वापस ले लिया. 
 
इस बारे में कृणाल प्रजापति ने  बताया है कि ‘उनके भाई ने यह टैब कैश ऑन डिलीवरी के जरिये मंगवाया था. इसके लिए उनके पिता बैंक लाइन में 5 घंटे तक लगे थे.’ 

 

 

Tags

Advertisement