नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत आज 66 साल के हो गए. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु में हुआ था. उनका पूरा नाम शिवाजीराव गायकवाड़ था. उनके पिता का नाम रामोजी राव गायकवाड़ था और वे हवलदार थे. उनकी माता का नाम जीजीबाई था.
रजनीकांत जब सिर्फ 5 साल के थे तभी अपनी मां को खो दिया. चार भाई बहनों में रजनीकांत सबसे छोटे थे. उनका विवाह एथीराजा कॉलेज की एक छात्रा से हुआ था. इसी छात्रा ने उनका इंटरव्यू लिया था. उनकी दो बेटियां हैं. रजनीकांत की पत्नी स्कूल चलाती हैं.
कुली का काम किया, फिर कंडक्टर बने
रजनीकांत का बचपन बहुत संघर्ष करते हुए बीता. उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्हें अपने परिवार को सहारा देने के लिए कुली का भी काम करना पड़ा.
उन्होने बस कंडक्टर की भी नौकरी की थी. फिल्म जगत में अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होनें एक अलग मुकाम हासिल किया है. किसी ने सोचा भी नहीं था इतने कम तनख्वाह पाने वाला यह बस कंडक्टर एक दिन फिल्म जगत का सबसे जाना माना चेहरा बन जाएगा .
शुरुआत से हैं स्टाइलिश
उनके शुरुआती अभिनय के दौरान ही उनमें सुपरस्टार की झलक दिखाई देती थी. अलग तरह से टिकट काटने और सीटी मारने के वजह से वे बहुत फेमस हो गए थे. उनके एक्टिंग का शौक धीरे-धीरे जुनून में बदल गया. रजनीकांत के बोलने की एक खास शैली है उनके बोलने का अलग ही अंदाज है. रजनीकांत को भारत सरकार ने सन 2000 में पद्म भूषण से संम्मानित किया.
उनकी प्रमुख फिल्मों में बुलंदी, आगाज, क्रांतिकारी, इंसानियत के देवता हैं. उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है. उनका जीवन बहुत ही सामान्य है. इतनी शोहरत और बुलंदियों को छुने के बाद भी वे बहुत विनम्र हैं.रजनीकांत के इतना प्यार और सत्कार शायद ही किसी सुपरस्टार को मिला होगा.
रजनीकांत आज नहीं मनाएंगे जन्मदिन
तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन के वजह से रजनीकांत आज अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद गम का माहौल है. सदमें में 400 से अधिक लोग जान गंवा चुके है. उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी कहा है कि वे बैनर-पोस्टर न लगाएं.
रजनीकांत को उनके प्रशंसक भगवान की तरह पूजते हैं. तमाम समस्याओं के बाद भी वे अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला सुपरस्टार बन गए है.