Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन में पाकिस्तान के खिलाफ बलूच लोगों ने किया प्रदर्शन, आजादी के लगाए नारे

ब्रिटेन में पाकिस्तान के खिलाफ बलूच लोगों ने किया प्रदर्शन, आजादी के लगाए नारे

मानवधिकार दिवस के मौके पर बलूचिस्तान और गिलगित-बाल्टिस्‍तान के लोगों ने लंदन में बिट्रिश पीएम आवास के बाहर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement
  • December 12, 2016 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: मानवधिकार दिवस के मौके पर बलूचिस्तान और गिलगित-बाल्टिस्‍तान के लोगों ने लंदन में ब्रिटिश पीएम आवास के बाहर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बलूच लोगों ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार और सेना के जुल्मों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पीएम आवास के बाहर लोग अपने हाथों में बैनर और तख्‍ती थामे हुए थे.
 
प्रर्शनकारियों ने आतंकी कैंपों और पाक समर्थित सीमा पार आतंकवाद को लेकर भी विरोध जताया. लंदन में एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि मैं पाकिस्‍तान से अपील करती हूं कि बलूचिस्तान में लोगों के ऊपर ढाए जा रहे अत्‍याचारों और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को बंद करे. विशेषकर उस परिस्थिति में जब लोग इन मसलों पर बात करना चाहते हों.
 
 
स्थानीय युवकों का कहना है कि  जो जिहाद में शामिल नहीं होते उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उठाकर ले जाती है. पाकिस्तान की सरकार उनके साथ भेदभाव करती है और उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जादी हैं.
 
वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में भी पाकिस्तान के खिलाफ ही खुलकर विरोध प्रदर्शन किया गया. पीओके के तात्रिनोट में विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर लोगों ने  सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान से आजादी के नारे लगाए. यहां के लोगों ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि पाक मानवाधिकारों का लगातार उल्लंघन कर रहा है.

Tags

Advertisement