Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ऐसे बनेगा डिजिटल इंडिया ! MP में अभी भी ऑनलाइन बस टिकट बुक करना महंगा

ऐसे बनेगा डिजिटल इंडिया ! MP में अभी भी ऑनलाइन बस टिकट बुक करना महंगा

नोटबंदी के बाद से सरकार की हर सम्भव कोशिश है कि लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन भुगतान और ई पेमेंट के जरिये लेन देन करें. सरकार ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल, रेलवे, इंश्योरेंस, पीएसयू, टोल प्लाजा पर कार्ड या वॉलेट से पमेंट करने पर आधा फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक की छूट दिए जाने की बात भी कही थी.

Advertisement
  • December 12, 2016 4:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मध्य प्रदेश : नोटबंदी के बाद से सरकार की हर सम्भव कोशिश है कि लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन भुगतान और ई पेमेंट के जरिये लेन देन करें. सरकार ने हाल ही में  पेट्रोल-डीजल, रेलवे, इंश्योरेंस, पीएसयू, टोल प्लाजा पर कार्ड या वॉलेट से पमेंट करने पर आधा फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक की छूट दिए जाने की बात भी कही थी. 
 
बावजूद इसके मध्यप्रदेश में ऑनलाइन बस टिकट बुक करना ऑफलाइन टिकट बुक करने से महंगा है. ऐसा ऑनलाइन बुकिंग चार्ज के कारण है जिसकी वजह से ऑनलाइन ए.सी बस टिकट बुक करना काफी महंगा साबित हो  रहा है. राजधानी भोपाल से इंदौर तक के एसी कोच की ऑफलाइन टिकट  330 रूपये की है लेकिन यही टिकट ऑनलाइन  373 रूपये की पड़ेगी.
 
इसी तरह इंदौर से जबलपुर तक की यात्रा  1,100 की पड़ती है जबकि ऑनलाइन पेमेंट करने पर यह 1,243 की पड़ेगी. ऐसे में साफ़ है कि नोटबंदी के इस दौर में लोगों को ई पेमेंट या ऑनलाइन लेन देन से कितना फायदा हो रहा है. कई लोगो का यह भी कहना है कि इसमें सरकार की नहीं बल्कि प्राइवेट ऑपरेटरों की कमी है जो इस तरह के चार्ज लोगों से वसूल रहे हैं.
 
इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ संदीप सोनी ने इस बारे में बताया कि प्राइवेट कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी सेवाएं देने के लिए चार्ज करती हैं. बता दें कि नोटबंदी के बाद से देशभर में कैश को लेकर मारा मारी वाला माहौल है. ऐसे में महंगी ऑनलाइन बुकिंग भी लोगो के लिए सर दर्द से कम नही है.

Tags

Advertisement