Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने बोला था झूठ, वह फकीर नहीं, बहुत दौलतमंद हैं: आजम खान

PM मोदी ने बोला था झूठ, वह फकीर नहीं, बहुत दौलतमंद हैं: आजम खान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर सियासी तीर चलाए. आजम ने कहा कि हमारे देश के बादशाह झूठ बोलते हैं कि वह फकीर हैं, वह बहुत दौलतमंद हैं. उन्हें इस तरह अपने झोला लेकर भागने नहीं दिया जाएगा

Advertisement
  • December 12, 2016 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रामपुर: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर सियासी तीर चलाए. आजम ने कहा कि हमारे देश के बादशाह झूठ बोलते हैं कि वह फकीर हैं, वह बहुत दौलतमंद हैं. उन्हें इस तरह अपने झोला लेकर भागने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते छुपा हुआ पैसा पकड़ा जा रहा है ये अच्छी बात है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि अभी तक असली चोर सामने नहीं आया.
 
आजम खान ने ये बात रविवार को मोहल्ला रसूलपुर स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित आसरा योजना शहरी गरीबों को निशुल्क आवास वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि गुजरात में जो नए नोटों के साथ महेशा शाह पकड़े गया, उसके पास से इतने नए कहां से आए हैं, इसका जवाब चाहिए. गुजरात में कोई सपा या फिर कांग्रेस नहीं है, वहां तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है. 
 
आजम ने आगे कहा कि 15 हजार करोड़ के साथ गुजरात के एक आदमी से मिला. उसने कहा कि वह अपराधी नहीं है बल्कि कमीशन पर नेताओं के  पैसे का चौकीदार है. उसको जनता के सामने लाकर पूछा जाए. उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती दी कि एक बार फिर से चुनाव आने दीजिए, पता चल जाएगा कि आपके पास कितनी सम्पत्ति है, सबका खुलासा किया जाएगा. मोदी जी को झोला लेकर अमेरिका नहीं भागने दिया जाएगा, झोला तो उन्हें अखिलेश को ही देकर जाना पडे़गा.

Tags

Advertisement